
बकेवर/फतेहपुर । बकेवर कस्बे में चल रहे श्रीतालेश्वर क्रिकेट टूर्नामेंट में आज हुए सुपर सन्डे फाइनल मुकाबले को आसानी जीत कर विराज क्रिकेट क्लब ने टूर्नामेंट में 63 रन की विशाल फ़तह हासिल की और चैंपियन बनी ।
फाइनल मुकाबला खुशी स्टूडियो क्रिकेट क्लब व विराज क्रिकेट क्लब के बीच हुआ । जिसमें खुशी स्टूडियो क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जो बाद में ग़लत साबित हुआ । विराज क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवरों में 161 रन का स्कोर खड़ा कर दिया । जिसके जवाब में दूसरी पारी में खुशी स्टूडियो क्रिकेट क्लब ने 13 ओवरों में मात्र 98 रनों पर ही सिमट गई । विराज क्रिकेट क्लब की ओर से सर्वाधिक 36 रन विनय व 18 रन विक्की ने बनाये । वही खुशी स्टूडियों की ओर से शीलू ने 60 रन व कप्तान रवि ने 16 रन बनाकर टीम को मझधार से पार लगाने का असफ़ल प्रयास किया । फाइनल मैच के अंपायर अनूप अवस्थी व नबी हुसैन रहे ।
वही मैन ऑफ द मैच विराज क्रिकेट क्लब के सौरभ उमराव रहे जिन्होंने 41 रन 21 बाल में बनाकर 4 विकेट भी लिया और अंत मे अपनी टीम विराज क्रिकेट क्लब को 63 रन से जीत दर्ज कराई । फाइनल मैच में विजेता टीम को तीस हजार व उपविजेता टीम को पंद्रह हजार का पुरस्कार दिया गया ।
इस मौके पर आयोजकों में मनोज शुक्ला,शकील अहमद, अभिलाष गुप्ता,बाबूलाल यादव,विवेक त्रिपाठी,अनूप अवस्थी,दीपू अवस्थी,नबी हुसैन,विकास शुक्ला,मोहित अग्निहोत्री ,आशुतोष तिवारी, ओम जी सविता,रामू पटेल सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।