
फतेहपुर । जनपद के कल्यानपुर थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है । क्षेत्र के पहुर गांव में रविवार सुबह एक महिला की करंट लगने से मौत हो गई ।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला की पहचान बिंदुवासिनी (30) के रूप में हुई है । वह अपने घर में सुबह सफाई कर रही थी । इस दौरान लोहे के कूलर में उतरे करंट की चपेट में आ गई ।जब वह परिजनों के बुलाने पर बाहर नहीं निकली,तो अंदर जाकर देखा गया। महिला वहीं गिरी हुई मिली । मृतक महिला के पति अमरनाथ अवस्थी एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करते हैं । उनके दो छोटे बच्चे सात वर्षीय नैनू और पांच वर्षीय शिवांश है ।
घटना की सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए । घटना के बाद गांव में शोक की लहर है व सभी परिजन रो रोकर बेहाल हो गए । आसपास के मोहल्ले के लोग घटनास्थल पर एकत्र हो गए हैं । परिजन इस अचानक हुई त्रासदी से सदमे में हैं ।