
फतेहपुर । जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ने बताया कि उ०प्र० माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही है । जिसके अन्तर्गत माटीकला एवं माटी शिल्पकला के पैतृक कारीगर कुम्हार/ प्रजापति समाज एवं अन्य अनुभवी कारीगर जानकार उद्यमियों/ शिल्पियों को बैंको से वित्तपोषित कराने हेतु जनपद को वित्तीय वर्ष- 2025-26 में 04 इकाईयों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है । जिसमें रू 10.00 लाख तक का ऋण बैंको के माध्यम से दिलाये जाने का प्राविधान है । कुल प्राजेक्ट लागत में 5 प्रतिशत अशदान स्वय उद्यमी को वहन करना होगा । बैंक द्वारा वितरित पूजीगत ऋण पर स्वंय का अशंदान छोड़कर शेष धनराशि पर 25 प्रतिशत का अनुदान (कार्यशील पूंजी को छोड़कर) विभाग द्वारा देय होगा । उद्यमी द्वारा लिए गये ऋण का ब्याज बैंक को नियमानुसार देय होगा ।
लाभार्थी उक्त आवेदन वेवसाईट की ई – पोर्टल पर आनलाइन कर सकते है । (आधार कार्ड, राशन कार्ड,पासपोर्ट साईज फोटो, जाति प्रमाण पत्र,निवास प्रमाण पत्र,ग्रामीण क्षेत्र से सम्बन्धित प्रमाण पत्र, प्रोजेक्ट रिपोर्ट,शैक्षिक योग्यता,अनुभव प्रमाण पत्र,यदि कोई हो तो) आनलाइन लाभार्थी को फीड/अपलोड करना होगा तत्पश्चार आवेदन पत्र की हार्ड कापी/ प्रिन्टआउट निकालते हुए मय समस्त संलग्नको (स्वप्रमाणित करते हुए) के साथ कार्यालय जिला ग्रामोद्योग कार्यालय 77/274 बी सिविल लाईन एल० आई० सी० बिल्डिग के सामने फतेहपुर में जमा कर सकते है । किसी भी दशा में मैनुअल रूप से भर हुआ आवेदन पत्र स्वीकार नही होगा ।