
बिन्दकी/फतेहपुर । जनपद फतेहपुर की तहसील बिन्दकी में अधिवक्ता संघ चुनाव का आगाज हो चुका है । चुनाव तारीखों का भी ऐलान हो गया है । 5 मई को मतदान होने है और उसी दिन परिणाम भी आ जाएगा । बहुत ही काटें कि टक्कर होगी जो रोमांच से भरा हुआ होगा । अध्यक्ष पद पर इस बार कल्याण सिंह यादव चुनावी मैदान पर हैं जहां इनकी दावेदारी प्रतिद्वंदियों के मुकाबले काफी बेहतर है । उन्होंने दोनों सेटो पर पर्चा दाखिल भी कर दिया सब कुछ ठीक रहा। नामांकन के दौरान काफी संख्या में अधिवक्ता साथी मौजूद रहे ।
कल्याण सिंह के बारे में जाने तो वह महमूदपुर ददवां पोस्ट रेवाड़ी बुजुर्ग के रहने वाले हैं और इनके पिता स्व० रघुनंदन सिंह थे जो पेशे से किसान थे बड़े ही सज्जन व्यक्ति थे ग्रामीण पृष्ठ भूमि पर काफी प्रतिष्ठित व्यक्ति थे । इनकी मृत्यु के बाद बेटे कल्याण सिंह यादव के पास बड़ी जिम्मेदारी आ गई इनका जीवन संघर्षों में बीता । लेकिन हौसला नहीं छोड़ा,कड़ी मेहनत से वो अपनी सक्रियता का परिचय देते हुए पढ़ाई पूरी की और 1993 में एलएलबी की डिग्री हासिल कर कानपुर में 1993 से वकालत शुरू कर दिया । इसके बाद परिवार की जिम्मेदारी होने के साथ सामाजिक कार्यों से दूर हो रहे थे तो फिर वह 1994 में तहसील बिन्दकी में वकालत शुरू कर दिया ।
उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद पर चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में खड़े है तीन ब्राम्हण तो मैं एकमात्र ओबीसी, पीडीए को सभी वर्गों के अधिवक्ताओं का समर्थन मिल रहा है ।
अगर अधिवक्ता साथियों ने मौका दिया तो हम अधिवक्ता हित में पहला कदम यह होगा जो भी मुकदमे न्यायालय में विचाराधीन है उनका तत्काल प्रभाव से बार और बेंच बैठक करके उनका निवारण कराया जाएगा,प्रत्येक माह जनरल हाउस (खुली बैठक) होगी । जिसमें अधिवक्ताओं की समस्याओं का सरलतापूर्वक निष्कर्ष कराने का संकल्प । नव युवक की हर समस्या का निदान कराने का संकल्प,सभी अधिवक्ताओं के मान सम्मान व प्रतिष्ठा को बचाने का संकल्प ।