
फतेहपुर । यूपी के फतेहपुर जिले में शनिवार के दिन गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल के नेतृत्व में सदर तहसील पहुची । संगठन की महिलाओं ने भ्रष्टाचार में लिप्त लेखपाल सहित चार सूत्रीय मांगों को लेकर तहसील का घेराव किया । इस दौरान तहसील में चल रही सम्पूर्ण समाधान दिवस को लेकर अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए ।
गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए आरोप लगाया कि बहुआ देहात में तैनात लेखपाल धर्मवीर ने ग्राम समाज की जमीन पर हुए कब्जे में कोई कार्यवाही जिला स्तर पर नही दी । जब इस बात की शिकायत अधिकारियों से किया गया तो जांच में लेखपाल दोषी पाए गए । उसके बाद भी दोषी लेखपाल पर कोई कार्यवाही नही किया जा रहा है । जबकि ग्राम सामाज की जमीन सरकारी है और अवैध कब्जा किये लोगों को हटाना जिला प्रशासन की जिम्मेदारी है ।
उन्होंने कहा कि बहुआ से गाजीपुर जाने वाले मार्ग पर भारी वाहनों के कारण आये दिन हादसा हो रहा है । जिसका मुख्य वजह बाँदा सागर मार्ग पर जिन्दपुर गांव के पास बने टोल प्लाजा पर अवैध रूप वसूली से बचने के लिए इस मार्ग से जाते और हादसा हो रहा है । इस मार्ग से भारी वाहनों का आवागमन बन्द किया जाए । केंद्र और प्रदेश के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में जल ही जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा, लेकिन टंकी बनाने के बाद भी गांव के लोगों को उसका लाभ नही मिल पा रहा है । इस लिए जहां भी पानी की टंकी बनकर तैयार हो चुकी है । वहां पर पानी की सप्लाई चालू किया जाए । ग्रामीण क्षेत्र में बिजली का तार हटाकर केबिल लाइन डाली जाए । जिससे आये दिन हो रहे हादसों पर रोक लगाई जाए ।
इस मौके पर सरला सिंह,प्रीति राजरानी,रंजना,विमला,सुमित्रा,सुमन ,सुनीता,हसीना सहित संगठन की तमाम महिलाएं शामिल रही ।