
बिन्दकी/फतेहपुर । पीड़ित विधवा महिला ने पुलिस से शिकायत में आरोप लगाया कि उसके देवर व जेठ ने घर का ताला तोड़कर कब्जा कर दिया है और उसका सामान चोरी कर लिया है । पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है ।
बिन्दकी नगर के मोहल्ला हजरतपुर ठठराही निवासी सईद्दुन निशा पत्नी स्वर्गीय मोहम्मद असलम उर्फ पप्पू रविवार को दिन में करीब 1:30 बजे अपने बच्चों के साथ कोतवाली बिन्दकी पहुंची ।
पुलिस को तहरीर देकर शिकायत किया कि उसके देवर नुसरत तथा जेठ मोहम्मद रमजानी ने उसके घर का ताला तोड़कर कब्जा कर लिया है और घर का गृहस्ती का सामान व जेवर निकाल लिया है । पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है ।