
बिन्दकी/फतेहपुर । घरेलू विवाद के चलते एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के वीरपुर गांव में रविवार की दोपहर करीब 12 बजे घरेलू कलह के चलते रत्नेश उम्र लगभग 40 वर्ष पुत्र स्वर्ग की गंगा प्रसाद ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया हालत गंभीर हुई तो परिजनों में हड़कंप मच गया । गंभीर हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिन्दकी में भर्ती कराया गया । चिकित्सक ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार भाग जिला अस्पताल फतेहपुर के लिए रेफर कर दिया ।