
फतेहपुर । ग्यारह दिवसीय निः शुल्क ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर, ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ फतेहपुर की बैठक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा की अध्यक्षता में आहूत की गई ।
बैठक में निर्धन छात्र छात्राओं को आत्म रक्षा में निपुण बनाने हेतु नगर के 6 स्थानों पर निःशुल्क ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया । अमर मानसिंह पब्लिक स्कूल नप्पीहाता हरिहरगंज,बचपन प्ले स्कूल कलक्टरगंज,मां चंद्राणी इंटर कालेज रेलबाजार,श्रीहनुमान मंदिर रस्तोगीगंज,राज ताइक्वांडो एकेडमी आबूनगर,तेजस्टेट गेस्ट हाउस राधानगर में शाम 6 बजे से 7 बजे तक 11 दिवसीय निः शुल्क ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रशिक्षित ताइक्वांडो कोच द्वारा दिया जाएगा ।
अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने बताया प्रशिक्षण में हिस्सा लेने वाले छात्र छात्राएं 19 मई तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे सचिव राजकुमार ने कहा रजिस्ट्रेशन फार्म नीलकंठ पैलेस आई टी आई रोड व राज ताइक्वांडो एकेडमी आबूनगर में उपलब्ध हैं । अभिभावक रजिस्ट्रेशन हेतु उपरोक्त मोबाइल नंबर में संपर्क कर सकते हैं –
7007112011,9580157709 बैठक में अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा सचिव राजकुमार संयुक्त सचिव भारत वर्मा, शिव कुमार, कार्यकारणी सदस्य रिया राजपूत,मनीषा राजपूत उपस्थित रहे=।