
फतेहपुर । गोवंश तस्करी के एक मामले का मलवां पुलिस ने खुलासा किया है । मलवां थाना पुलिस ने कैंची मोड़ बिन्दकी रोड़ पर प्रयागराज-कानपुर हाइवे के पास से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है । पकड़े गए आरोपी की पहचान अजीत पाल के रूप में हुई है । वह कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र के दमगढ़ा का रहने वाला है । पुलिस ने उसके पास से दो गायें, एक पिकअप वाहन नंबर UP78KN0380, 300 रुपये नकद और एक काला ओप्पो एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किया है । पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान के दौरान मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की गई ।
आरोपी के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है । थाना मलवां के थानाध्यक्ष विकास सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ उप-निरीक्षक विनोद सिंह,उप-निरीक्षक रितेश कुमार मौर्या और तीन अन्य पुलिस कर्मियों की टीम ने यह कार्रवाई की । आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है ।