
फतेहपुर । नगर के आईटीआई रोड में पथ व्यापारीयों हेतु पथ आवंटन कराए जाने से आर्थिक रूप से कमजोर पथ व्यापारी जो नगर क्षेत्र के आईटीआई रोड के पथ पर अपना सूक्ष्म व्यापार करके अति श्रम उपरान्त अपने व अपने परिवार का जीवन यापन करते है । जिन्हें प्रशासन व नगर पालिका द्वारा बिना पूर्व जानकारी के आए दिन उजाड़ दिया जाता हैं । जिसकी वजह से पथ व्यापारी का परिवार भोजन को तरस जाता हैं । साथ ही परिवार के बच्चे शिक्षा से वंचित हो जाते हैं ऐसे में व्यापारीयों हेतु पथ का अस्थाई आवंटन किया जाना बेहद आवयश्कता पूर्ण है ।
ताकि पथ व्यापारी अपने आवंटन स्थल पर अपना सूक्ष्म रोजगार करके परिवार का जीवन यापन व बच्चों की शिक्षा सम्मान पूर्वक निर्वाहित कर सक ।
आई टी आई रोड स्थित यूसुफ क्लब का पिछला हिस्सा उजाड़ व वीरान पड़ा है पथ विक्रेता हेतु अस्थाई रूप से आवंटित किया जा सकता है । पथ व्यापारीयों हेतु आईटीआई रोड पर व यूसुफ क्लब के पश्चिम भाग को आवंटित करा दिया जाए । ताकि पथ व्यापारी अपना सूक्ष्म रोजगार करके परिवार का जीवन यापन कर सके ।
उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश संबद्ध इकाई पथ विक्रेता संगठन निवेदन पूर्वक पथ आवंटित कराए जाने की मांग किया है । ताकि प्रदेश सरकार की विकसित योजना की कड़ी को साकार करते सबका साथ सबका विकास में विश्वास की भावना जागृत हो सके ।
राष्ट्रहित समाज हित जनहित व्यापार हित किशन मेहरोत्रा संस्थापक अध्यक्ष अनिल वर्मा प्रदेश संयोजक चन्द्र प्रकाश बब्लू गुप्ता मण्डल अध्यक्ष प्रयागराज अजय गुप्ता जिलाध्यक्ष चन्दन सिंह चौहान,अभिषेक रायजादा,मण्डल उपाध्यक्ष सेराज अहमद खान युवा जिलाध्यक्ष दिनेश शर्मा उपाध्यक्ष सर्वेश पांडेय अध्यक्ष पथ विक्रेता संगठन राम सुमन रचित शर्मा सन्नी चौहान रमन अमन अजीत शकील खलील सुजीत अवधेश अभिषेक अवनीश तिवारी सेंगर सोमेश कयूम खान सूती लाल कौशल आकिब विनय उमेश पाल मो० आरिफ साहेब आलम मो० आलम रावेन्द्र सविता मो० निजाम गुड्डू मो० शाहरुख मो आमिर सहित पथ व्यापारी गण उपस्थित रहे ।