
फतेहपुर । जिले के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती मरीज नूरजहां जिनका ऑपरेशन होना था । मरीज को एक यूनिट एबी पाजिटिव रक्त की आवश्यकता थीं,सर्व फॉर ह्यूमैनिटी के ग्रुप में केस आते ही मनझुपुर फतेहपुर निवासी हिमांशु ने अपना एबी पाजिटिव रक्त दान किया । जिससे जरूरतमंद मरीज का ऑपरेशन हो सका ।
वही दूसरे केस में रामस्नेही अस्पताल में भर्ती मरीज अनन्या जिनको ए पाजिटिव प्लेटलेट्स की आवश्यकता थी,प्लेटलेट्स की आवश्यकता के लिए संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी ग्रुप को खबर मिलते ही नऊवा बाग निवासी राघवेंद्र पांडेय रक्तदान के लिए तैयार हो गए और जरूरतमंद मरीज के लिए अपना जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र पहुचकर अपना ए पाजिटिव रक्तदान किया ।
वही तीसरे केस में कैंसर पीड़ित मरीज पार्वती पत्नी प्रेमप्रकाश जो कि जिला अस्पताल में भर्ती है मरीज के लिए ओ पाजिटिव रक्तदान करने के लिए पटेल नगर निवासी राज ने अपना ओ पाजिटिव रक्त दान किया । रक्त की कमी के चलते आभा रक्तकेन्द्र पहुचकर तीन स्वेच्छिक़ रक्तदाताओ ने रक्तदान किया ।
रक्तदान करने वालो में मो० अयान,अतुल व गगन ने अपना संस्था से जुड़कर पहला रक्तदान किया जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र में लगातार रक्त की पूर्ति करने हेतु सीनियर लैब टेक्नीशियन आरपी सिंह ने रक्त दाताओं को प्रस्सति पत्र देकर समानित किया ।
इस मौके पर संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह, जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र से टेक्निकल सुपरवाइजर अशोक शुक्ला,परामर्शदा ता दीपाली वर्मा, स्टाफ नर्स पूजा तिवारी, लेब टेक्नीशियन संतोष कुमार लैब असिस्टेंट कमला प्रसाद,सुभाष,गोविंद,नरेंद्र,विनोद ,लैब सहायक अजय व आभा रक्तकेन्द्र से शालू मौर्य व सुभाष उपस्थित रहे ।