
खागा/फतेहपुर । खागा-नौबस्ता मार्ग की जर्जर स्थिति को लेकर चल रहे सत्याग्रह में देर रात महत्वपूर्ण प्रगति हुई ।
विधायक कृष्णा पासवान के सक्रिय हस्तक्षेप से लोक निर्माण विभाग ने मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है,जिसमें प्रतिदिन पानी का छिड़काव और गड्ढों को भरने का कार्य शामिल है ।
पीडब्ल्यूडी मंत्री ब्रजेश सिंह ने आश्वासन दिया है कि 30 मई तक ₹25.30 करोड़ का बजट सड़क के नवीनीकरण के लिए आवंटित किया जाएगा ।
मंत्री ने यह भी कहा कि अगर रोड की लागत अनुमानित राशि से ज्यादा रही तो फिर मुख्यमंत्री द्वारा और भी अधिक धनराशि रोड के नवीनीकरण हेतु आवंटित करवाएंगे इस घोषणा के बाद सड़क संघर्ष समिति ने सत्याग्रह को स्थगित करने का निर्णय लिया है ।
मौके पर ही पीडब्ल्यूडी के एक्सियन अनिल कुमार शील और AE प्रतीक अग्रवाल ने बताया कि गड्ढों को भरने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है और लोडर मशीन से नियमित मरम्मत तथा पानी का छिड़काव किया जा रहा है । नवीनीकरण की प्रक्रिया जारी है और जल्द ही उसका बजट मिल जाएगा । जिससे नवीनीकरण कराया जाएगा । प्रमुख घोषणाएं और पीडब्ल्यूडी के एक्सियन अनिल कुमार शील, AE प्रतीक अग्रवाल ने कहा गड्ढों को भराये जाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है,लोडर मशीन से नियमित मरम्मत और पानी का छिड़काव किया जाता रहेगा नवीनीकरण की प्रक्रिया जारी जल्द ही उसका बजट मिल जाएगा । जिससे नवीनीकरण कराया जाएगा ।
बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय,व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल और सड़क संघर्ष समिति के संयोजक धर्मेंद्र दीक्षित के नेतृत्व में चल रहे अनशन को स्थगित कर दिया गया ।
इस मौके पर प्रमुख वक्तव्यों में कृष्णा पासवान (विधायक, खागा) ने कहा कि वह सदैव जनता के सहयोग के लिए समर्पित रही हूं और आगे भी रहूंगी । यदि विभाग ने समय रहते इस सड़क पर ध्यान दिया होता तो जनता को सत्याग्रह जैसा कदम नहीं उठाना पड़ता । अब मैं खुद निगरानी करूंगी कि कार्य समय बद्ध हो ।”
प्रवीण पाण्डेय (केंद्रीय अध्यक्ष,बुंदेलखंड राष्ट्र समिति) ने कहा “यह सत्याग्रह केवल सड़क की मरम्मत नहीं, बल्कि प्रशासनिक जवाबदेही की पुनर्स्थापना का प्रतीक है । सरकार को समझना होगा कि जनता अब केवल वादों से नहीं मानेगी – उसे ज़मीन पर काम चाहिए । हम तब तक शांत नहीं बैठेंगे । जब तक खागा की सड़कें चलने लायक न बन जाएं ।”
शिवचंद्र शुक्ल (अध्यक्ष, व्यापार मंडल) ने कहा”खराब सड़कों ने व्यापार,यातायात और जनजीवन सबको बुरी तरह प्रभावित किया है । इस सत्याग्रह के माध्यम से व्यापारियों और आम जनता की पीड़ा सामने आई है । अब हमें वादा नहीं, नजर आने वाला काम चाहिए ।”
धर्मेंद्र दीक्षित (संयोजक, सड़क संघर्ष समिति) ने कहा “मैं उन सभी सहयोगियों और संगठनों का आभार व्यक्त करता हूं । जिन्होंने इस सत्याग्रह में कंधे से कंधा मिलाकर साथ दिया । यह हमारी सामूहिक चेतना की जीत है । हम प्रशासन की हर गतिविधि पर नज़र रखेंगे ।”
मुख्य रूप से यादव महासभा के संयोजक राजेश चौधरी,कौशल मौर्या ,अखिलेश मौर्य, गगन अग्रवाल, अजय त्रिपाठी, अमिताभ शुक्ला, अशोक सिंह,दिव्यांशु त्रिपाठी,अतुल साहू,धीरज मोदनवाल,राम प्रसाद विश्वकर्मा,सीता राम पासवान आदि सैकड़ों की संख्य में सत्याग्रही रहे ।