फतेहपुर । जिला समाज कल्याण अधिकारी अवनीश कुमार यादव ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी हेतु मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना हेतु जिन गरीब व्यक्तियों को उनकी पुत्रियों के विवाह हेतु, जिनकी आय रू0 2,00,000.00/-वार्षिक है, से बढ़ाकर रू० 3,00,000.00/- वार्षिक कर दी गयी है एवं प्रति जोड़े पर व्यय की जाने वाली धनराशि रू0-51,000.00 को बढ़ा कर रू0-1,00,000.00 (एक लाख) कर दिया गया है ।
इसके अन्तर्गत कन्या के खाते में धनराशि रू0-60,000.00 (साठ हजार मात्र)सीधे हस्तांतरण की जायेगी एवं धनराशि रू25,000.00 (पच्चीस हजार मात्र) जिसमें साड़ी,ब्लाउज,पेटीकोट, चुनरी, पैन्ट-शर्ट का कपडा एवं चांदी की पायल इत्यादि पर व्यय तथा कार्यक्रम आयोजन हेतु भोजन,पण्डाल,फर्नीचर,पेयजल,विद्युत/प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु रूपया 15,000.00/- प्रति जोड़ा व्यय किया जायेगा ।
आवेदक अपना ऑनलाइन आवेदन विभागीय वेबसाइट पर आय प्रमाण पत्र,जाति प्रमाण पत्र, (सामान्य वर्ग को छोड़कर) आवेदक की बैंक पासबुक एवं आयु हेतु वर/वधु का आचार प्रमाण पत्र मय अभिलेखों सहित ऑन लाइन करना अनिवार्य है तथा अन्य दिशा-निर्देश उक्त बेवसाइट पर उपलब्ध करा दिये गये है । वर्तमान में जनपद को 621 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है ।
अतः अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,अन्य पिछडा वर्ग, अल्प संख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी हेतु मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की उक्त बेवसाइट पर अधिक से अधिक आवेदक ऑनलाइन कर सकते है ।
