
कानपुर । सर्राफा व्यापारियों ने ज्वैलरी क्षेत्र की भारतीय बड़े कॉर्पोरेट कंपनियों से प्रतिस्पर्द्धा करने के तरीके सीखें छोटे एंव मझोले सर्राफा व्यापारी भी देश विदेश में आयोजित होने वाली ज्वेलरी प्रदर्शनियों में ले सकेंगे हिस्सा भारत के रत्न और आभूषण उद्योग एवं व्यापार को वैश्विक मंच पर और अधिक मज़बूत करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल एवं द जेम्स एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (GJEPC) के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को शाम आदर्श व्यापार मंडल के जिला कार्यालय अहिरवां में “ज्वेलर्स चौपाल” का आयोजन हुआ ।
ज्वेलर्स चौपाल” को जी जे ई पी सी के निदेशक मिथलेश पांडेय, सहायक निदेशक श्रीमती नाहिद सुनके, उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मण्डल के अध्यक्ष महेश वर्मा ने संबोधित किया तथा ‘ज्वेलर्स चौपाल” क्षेत्र के प्रतिष्ठित प्रमुख ज्वेलर्स ने हिस्सा लिया जेईपीसी के निदेशक मिथलेश पाण्डेय ने इस अवसर पर एक्सपोर्ट से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारिया कानपुर के ज्वेलर्स को दी ।
उन्होंने ज्वेलर्स से जानकारी साझा करते हुए देश विदेश में वैश्विक स्तर पर लगने वाली ज्वेलरी प्रदर्शनियों में हिस्सा लेने के तरीके बताए ।
उन्होंने व्यापारियों को जी जे ई पी सी की सदस्यता के माध्यम से, एमएसएमई योजनाओं,आईआईबीएक्स जैसे प्लेटफार्म और प्रमोशनल स्कीम के जरिए ज्वैलरी व्यापार को नए स्तर पर पहुंचाने में मददगार सिद्ध होने वाले बिंदुओं की जानकारी दी तथा आई जेईई एक्स के माध्यम से मिडिल ईस्ट में मेक इन इंडिया ज्वैलरी को बढ़ावा देने के विषय पर जानकारी दी ।
वही जीजेईपीसी के सहायक निदेशक श्रीमती नाहिद सुनके ने आई आई जे एस प्रीमियर को एशिया का सबसे बड़ा रत्न और आभूषण शो बताते हुए व्यापारियों को आगामी संस्करण में भागीदारी के तरीके एवं लाभों की जानकारी दी ।
इस अवसर पर प्रतिष्ठित सर्राफा व्यापारियों मे क्षितिज अवस्थी,मोहित कपूर,रवि सोनी,सुरेश वर्मा,प्रशांत वर्मा, अजीत राठौर, महेन्द्र वर्मा, कमल सोनी,पंकज शुक्ला,भोलेंद्र सोनी,ज्वेलर्स,रजनीश सोनी, श्याम सुंदर,अभय गुप्ता, मनीष गुप्ता, श्री कृष्ण वर्मा, दीपक वर्मा, राज वर्मा शामिल रहे ।