
कानपुर । कानपुर कमिश्नरेट के महराजपुर थाना क्षेत्र के गांव मंगतखेड़ा में एक किसान की बिजली के करंट से मौत हो गई । मृतक युवक की पहचान रामकुमार (55) के रूप में हुई है । वह गांव बटाई पर खेती करके अपने परिवार का पालन पोषण करता था मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर को रामकुमार खेत में पानी लगा था ।
दोपहर लगभग 12.30 बजे ट्यूबवेल मालिक कल्लू तिवारी ने मृतक राजकुमार से कहा कि ट्यूबवेल बंद कर दो वही ट्यूबवेल बंद करने के दौरान वह बिजली के नंगे तारों की चपेट में आ गए ।
मृतक के परिजनों ने ट्यूबबेल मालिक पर लापरवाही का लगाया आरोप है । मृतक के बेटे रोहित ने कल्लू तिवारी और पवन तिवारी पर हत्या का आरोप लगाया है । उसका कहना है कि तीन साल से कल्लू तिवारी से विवाद चल रहा था । इसी रंजिश में उनके पिता की हत्या की साजिश रची गई । पहले भी आरोपी उनके पिता को अकेले में बुला चुके थे ।
वही मृतक के परिवार में पत्नी राजकली, तीन बेटे राहुल, रोहित, मोहित और एक बेटी पूजा हैं । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
वही महाराजपुर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जाएगी ।