
कानपुर । नगर के महाराजपुर थाना के ग्राम पंचायत डोमनपुर के माजरा डॉक्टर फॉर्म में शनिवार की रात को एक महिला और उसके परिजनों पर हमला किया गया । जिसमें पांच लोगों को गंभीर चोटें आईं है ।
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया । मिली जानकारी के अनुसार रोली उम्र (40) की शादी 2005 में रामऔतार के साथ हुई थी । शादी के कुछ वर्षों बाद से ही पति और ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के कारण वह अपने बेटे निहाल के साथ मायके चली गई थी । वही विवाद का कारण रोली के नाम पास हुई एक कॉलोनी है । लेकिन उसके पति ने कॉलोनी अपने नाम करवा लिया था ।
पीड़िता का आरोप है कि उसका पति किसी अन्य महिला के साथ रह रहा है । कालोनी को लेकर पीड़िता रोली ने इस मामले में कई बार तहसील नरवल के उच्चाधिकारियों और थाना महाराजपुर में शिकायत दर्ज कराई की । लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई ।
वहीं शनिवार रात हुए विवाद में रोली, उसकी बहन सोनी (35), छोटी बहन सारिका (23), बेटा निहाल (17) और भाई विष्णु (20) घायल हुए हैं । आरोप है कि रामऔतार,ससुर साहब लाल, भीखा, ननद गीता और सावित्री ने लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से हमला किया ।
वहीं महाराजपुर थाना प्रभारी संजय कुमार पांडे ने बताया कि इस संबंध में पीड़िता की शिकायत पर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है ।