कानपुर । नगर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में बीते रविवार को हुई घटना में मृतक बेटे ने आरोप लगाया है कि मेरे पिता राम कुमार पुत्र स्व० प्रसाद निवासी मंगतखेड़ा जो कि खेतों में ट्योबेल से पानी लगने गए हुए थे । करीब 9 बजे ट्योबेल चलाया तो कोई बिजली करेन्ट नहीं था । मारने की नियत से कल्लू तिवारी व पवन तिवारी पुत्र स्व० बब्बू तिवारी व लाखन पासवान जो ग्राम रहनस के रहने है ये तीनों लोग ट्योबेल आये तो मेरे पिता मृतक राजकुमार से बोले तुम खाना खाकर आओ हम लोग ट्योबेल देख रहे है जल्दी वापस आना जब रामकुमार खाना खाकर वापस आये तो कल्लू तिवारी व पवन तिवारी व लाखन पासवान मेरे पिता से बोले ट्योबेल जाकर बन्द करों जाकर जब मृतक रामकुमार ट्योबेल के अन्दर ट्यूबल बंद करने केलिए गए तो तीनो युवकों ने ट्योबेल के अन्दर पीछे से आ गए मृतक रामकुमार को खुली केबल के चलती लाइट में ढकेल वहां से भाग निकले ।
वही घटना स्थल पर ही पवन तिवारी अपना ट्रैक्टर छोड़ कर वहां निकल गए घटना का पता चलते ही मृतक का बेटा मोहित पहुंचा तो कल्लू तिवारी व पवन तिवारी व लाखन पासवान उससे बोले साले जो तुझे करना हो कर लेना मैं जा रहा हूँ । जब मोहित ने शोर मचाया तो सैकड़ो गांव के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए और ट्योबेल से मृतक शव को निकाला गया । मृतक के शरीर के निचले हिस्से में केबिल लिपटी हुयी थी । मृतक के बेटे मोहित की तहरीर पर महाराजपुर पुलिस ने तीनों युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है ।
