
कानपुर : महाराजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हाथीपुर स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में पंखे से लटक कर छात्र ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । मंगलवार सुबह लगभग 10 के करीब इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल के रूम नंबर 39 से छात्र के पंखे से अंगोछा के सहारे शव लटका हुआ मिला ।
वही प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र का नाम सूरज पटेल है । जोकि आई खेड़ा बिंदकी जिला फतेहपुर का निवासी है । छात्र इंजीनियरिंग कॉलेज में पॉलिटेक्निक का मैकेनिकल डिप्लोमा की थर्ड ईयर की पढ़ाई कर रहा था ।
वही महाराजपुर पुलिस ने छात्र के परिजनों को सूचना करके शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।महाराजपुर पुलिस ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।