
कानपुर । महाराजपुर थाना क्षेत्र में एक ई- रिक्शा चालक की लापरवाही से 6 वर्षीय बच्ची घायल हो गई । गुरुवार सुबह नौगांव गौतम निवासी काली प्रसाद ने लापरवाही से रिक्शा चलाते हुए घर के बाहर खेल रही बच्ची को टक्कर मार दी ।
वही टक्कर इतनी तेज थी कि बच्ची को कई मीटर तक घसीटता रहा वही आस पड़ोसो के चिल्लाने पर रिक्शा रुका गया । वही घर के बाहर खेल रही 6 वर्षीय बच्ची ई रिक्शा की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल,रिक्शा चालक ने बच्ची को अस्पताल में छोड़ कर फरार हो गया । घायल बच्ची की मां मुन्नी पासवान सिकटिया बाजार में किराए पर रहती हैं । वह कई वर्षों से पति से अलग हैं । मेहनत-मजदूरी से दो बच्चों का पालन-पोषण कर रही हैं ।
आरोपी चालक घायल बच्ची को कानपुर हैलेट अस्पताल ले गया । लेकिन वहां छोड़कर फरार हो गया । पीड़ित महिला ने उधार पैसे लेकर किराए की गाड़ी से बच्ची को घर पहुंचाया ।