
फतेहपुर : लोकतंत्र को सशक्त व मजबूत बनाने के लिए मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के तहत विकास भवन में मतदाता हस्ताक्षर अभियान का मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश ने फीता काटकर व हस्ताक्षर कर शुभारंभ किया ।
उन्होंने मतदाताओं से इस अभियान में अधिकाधिक संख्या में प्रतिभाग करने हेतु अपील की ।
हस्ताक्षर अभियान में अपर उप जिलाधिकारी प्रीति,जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रगति मिश्रा, बेसिक शिक्षा अधिकारी, स्वीप यूथ स्टेट आइकन अनुराग श्रीवास्तव सहित दिव्यांग मतदाताओं ने हस्ताक्षर कर मतदाता जागरूकता अभियान को गति दी ।