
फतेहपुर : मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वीप,शिकायत,मीडिया, एनबीडी से संबंधित बिन्दुओ पर चर्चा की । उन्होंने निर्देश दिए कि कंट्रोल रूम 24 घंटे संचालित है । जिसमे कर्मचारियों की तैनाती की गई है नाम, पद नाम,मोबाइल नंबर ईमेल से भेजवाये । डीसीसी टीम को क्रियाशील किया जाए और उनके वाहनों में जीपीएफ सिस्टम लगा रहे जिससे लोकेशन मिलती रहे । उन्होंने सी विजिल के पांच एप को निरंतर संचालित किया जाए जो भी समस्याए आये समय से निस्तारण किया जाए ।
स्वीप/केवाईसी/पीडब्ल्यूडी के माध्यम से मतदताओं को मतदान करने हेतु जागरूक किया जाए । एमसीसी की रिपोर्ट प्रतिदिन सांय 05 बजे तक भेजी जाए ताकि भारत निर्वाचन अधिकारी को भेजी जा सके और एमसीसी की कार्यवाही का प्रेस नोट जारी किया जाए ।
08 जनवरी 2022 को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता लागू की गयी है के पूर्व फार्म-6,7,8 एवं 8(क) प्राप्त हुए है आज ही निस्तारण करना सुनिश्चित करें । नए मतदातओं,त्रुटिकरण मतदाता कार्ड जारी किए गए है उसे तुरंत मतदाताओ को प्राप्त कराया जाए । 25 जनवरी 2022 को मतदाता दिवाद मनाया जाएगा कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए वर्चुअल रूप से मनाया जाए ।
उन्होंने कहा कि नैतिक मतदान,भयमुक्त,बिना किसी प्रलोभन एवं मतदान को सुरक्षित माहौल में कराये और स्वीप के माध्यम से वृहद प्रचार प्रसार कराये ।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी,समस्त आरओ, बेसिक शिक्षा अधिकारी,अपर उपजिलाधिकारी,जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी,जिला सूचना अधिकारी,सहायक निर्वाचन अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे ।