
फतेहपुर : बिंदकी तहसील अधिवक्ता संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए सुरेश सिंह चौहान विजई घोषित किए गए । वहीं महामंत्री पद के लिए राम नारायण अग्निहोत्री विजई घोषित हुए परिणाम की घोषणा के बाद विजय प्रत्याशियों को फूल मालाओं से लाद दिया गया और लड्डू खिलाए गए । समर्थकों में खुशी का माहौल देखा गया ।
#फतेहपुर–#बिन्दकी अधिवक्ता संघ चुनाव : सुरेश सिंह चौहान अध्यक्ष तथा राम नारायण अग्निहोत्री महामंत्री विजयी घोषित ।
234 में 231 मतदाताओं ने अपना मत दिया,
सुरेश सिंह चौहान को 143 मत,
जबकि प्रतिद्वंदी महेंद्र पाल यादव को 89 मत मिले, सुरेश सिंह चौहान 54 मतों से विजई@narendramodi pic.twitter.com/OXHFRJHZHp— Journalist Amit kumar 'देव' (@AmitKum995) January 20, 2022
आज गुरुवार को बिंदकी तहसील अधिवक्ता संघ का चुनाव हुआ । चुनाव में 234 मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करना था । जिसमें 231 अधिवक्ता मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया । मतगणना में तीन मत अवैध निकले । अध्यक्ष पद के प्रत्याशी सुरेश सिंह चौहान को 143 मत मिले । जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी महेंद्र पाल सिंह यादव को 89 मत मिले । सुरेश सिंह चौहान 54 मतों से अध्यक्ष पद के लिए विजई घोषित किए गए ।
तो वही महामंत्री पद के लिए राम नारायण अग्निहोत्री को 126 मत मिले । वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मनोज कुमार शुक्ला को 77 मत मिले,इस प्रकार राम नारायण अग्निहोत्री 49 मतों से महासचिव पद के लिए विजई घोषित किए गए ।जबकि महासचिव पद के तीसरे प्रत्याशी अजय कुशवाहा को 26 मत मिले परिणाम की घोषणा के बाद ही अध्यक्ष पद के विजई प्रत्याशी सुरेश सिंह चौहान तथा महामंत्री पद के विजई प्रत्याशी रामनारायण अग्निहोत्री का फूल मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया गया । लोगों ने दोनों विजई प्रत्याशियों को लड्डू खिलाया तथा अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को भी जीत की खुशी में लड्डू खिलाए ।
वही वरिष्ठ सीनियर अधिवक्ताओं ने ईमानदारी का परिचय देते हुए वोटों की गिनती करायी ।
इस मौके पर चुनाव अधिकारी रामकरण सिंह चौहान,आनंद शंकर वर्मा,गजराज त्रिवेदी,रमाकांत तिवारी,रामकिशोर वर्मा, श्री राम सोनकर व अरविंद मिश्रा सहित अनेक अधिवक्ता मौजूद रहे ।