
Sub Editor Amit Kumar ‘Dev’
फतेहपुर : जिस तरह से विधानसभा चुनाव 2022 की सरगरमी तेज हो गई है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस बार चुनावी रण कितना रोचक होने वाला है । ऐसे में ही बिन्दकी विधानसभा 239 में समाजवादी पार्टी के कई दिग्गजों ने अपना अपना दावा किया है कि मुझे टिकट मिलना है “मुझे टिकट मिलना है” ज्यादातर दावेदार बृहत स्तर पर चुनावी प्रचार प्रसार करने में जुटे हुए हैं लेकिन अब देखना यह है कि किसकी किस्मत प्रबल है । ऐसे में ही एक नाम है समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जीतू उत्तम पटेल जो बिन्दकी विधानसभा से भावी प्रत्याशी घोषित हो सकते हैं । क्योंकि गांव गांव की जनता की पहली पसंद है “जीतू उत्तम पटेल” ।

मीडिया से बात करते हुए जीतू उत्तम पटेल ने संकल्प लिया है कि मैं कभी नेता की तरह नही बल्कि बेटा बनकर जन जन की सेवा करूँगा । शायद ऐसी विचारधाराओं का व्यक्ति जो समाज हित पर कार्य करने की ठाना है तो क्षेत्र की जनता को इनका सम्पूर्ण समर्थन करना चाहिए । इस बार एक मात्र विकल्प है जीतू ।
ग्रामीण पृष्ठभूमि से है गहरा नाता, गांव में रहने वाले जीतू उत्तम पटेल ने सिर्फ गांव गांव को बेहतर बनाने का लिया है संकल्प ।
– आज जीतू उत्तम गांव गांव में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता के रूप में नही “बेटा” के रूप से जाने जाते हैं ।
– हर दिन एक से दो दर्जन गांवों का करते हैं दौरा ।
– हर गाँव में मिल रहा है लोगो का समर्थन ।
– व्यवस्था को बेहतर करने आये हैं ।
– मीडिया के सवालों पर उन्होंने सबसे पहले बिन्दकी बाईपास को बनवा कर शुरू करने का काम किया जाएगा और नगर में बड़ी गाड़ियों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित कर दिया जाएगा ।
– जलभराव और पानी निकासी की व्यवस्था व्यापक स्तर पर होगी ।
– मुहल्लों मुहल्लों में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने का काम किया जाएगा ।
– हमने जनसंपर्क के दौरान देखा कि गली गली में रास्तों के ऊपर भरा है वर्षों से गंदा पानी जो नागरिक को बीमार कर रहा है कोविड कॉल में ये लापरवाही जायज नही है इन सारी नागरिकों की मूल भूत आवश्यकताओं को गति दी जाएगी ।
– बिजली की व्यवस्था को भी सुचारू रूप से बेहतर की जाएगी और खुले तारों को अंडर ग्राउंड किया जाएगा । जिससे बिजली से होने वाले हादसों से नागरिकों को क्षति होने से बचाया जा सके ।