
कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमितों की रोज़ाना बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने कहा है कि अब वक़्त आ गया है कि लोग घरों में भी मास्क पहन कर रहें ।
It's time people start wearing masks inside their homes as well: Govt on second wave of COVID-19
— Press Trust of India (@PTI_News) April 26, 2021
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने कहा है, “अगर परिवार में कोरोना संक्रमण का कोई केस है तो यह बहुत ज़रूरी है कि संक्रमित व्यक्ति घर में भी मास्क पहना कर रहें क्योंकि घर के अंदर भी परिवार के दूसरे सदस्य संक्रमित हो सकते हैं । मैं तो यहां तक कहूंगा कि अगर कोई संक्रमित ना हों तब भी हमें घर में मास्क पहनना शुरू कर देना चाहिए ।”