
चीन ने कहा है कि वो भारत की गंभीर स्थिति को लेकर चिंतित है ।
चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा है कि अगर भारत अपनी ख़ास ज़रूरत बताए, तो हम मदद के लिए तैयार हैं । भारत में कोरोना से स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है । रविवार को साढ़े तीन लाख से ज़्यादा कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं । राजधानी दिल्ली समेत कई जगह लोग अस्पताल में बेड की कमी और ऑक्सीजन सप्लाई की कमी से जूझ रहे हैं । ऑक्सीजन की कमी के कारण बड़ी संख्या में लोगों की जान गई है ।
We're concerned about the grave situation in #India. We're ready to be of help if India tells us its specific needs.
— Hua Chunying 华春莹 (@SpokespersonCHN) April 26, 2021
चीन के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, फ़्रांस, जर्मनी और पाकिस्तान ने भी भारत को मदद की पेशकश की है । इस बीच भारत में चीन के राजदूत सुन वीडॉन्ग ने भी ट्वीट कर कहा है कि चीन कोविड-10 के ख़िलाफ़ लड़ाई में भारत का मज़बूती से समर्थन करता है ।
उन्होंने लिखा है- हम भारत को ज़रूरत की विभिन्न मेडिकल सप्लाई में सहयोग के लिए चीनी कंपनियों को प्रोत्साहित करेंगे और उन्हें मार्गदर्शन भी देंगे ।
#China firmly supports #India in fighting against #COVID19. We will encourage and guide Chinese companies to actively participate into the cooperation in facilitating various needed medical supplies for India.
— Embassy of The People's Republic of China in India (@China_Amb_India) April 26, 2021