
फतेहपुर : ब्लॉक संसाधन केंद्र मलवा में खण्ड शिक्षा अधिकारी राजीव गंगवार के निर्देशन में प्रथम बैच का एफ एल एन का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ ।
प्रशिक्षण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020,निपुण भारत के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी ।
उक्त प्रशिक्षण में संख्या पूर्व अवधारणा,ईएलपीएस,डिकोडिंग ,गणित किट,कक्षा प्रबंधन,आदि के बारे में विस्तार से बताया गया । सभी ए आर पी डॉ0 सुनील तिवारी,राम कुमार सैनी, विवेक गुप्ता,मनोज अग्रहरी,रश्मि ने प्रशिक्षण प्रदान किया । खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उक्त प्रशिक्षण में मूलभूत साक्षरता एवं संख्या ज्ञान की अवधारणा कों बताया गया । कोविड कॉल का पालन करते हुए 20 प्रशिक्षु के बैच में प्रशिक्षण कराया जा रहा हैं । यह प्रशिक्षण प्राथमिक स्तर के शिक्षकों,शिक्षिकाओं,शिक्षा मित्रो कों करना हैं । गणित किट की जानकारी एवं उपयोग करके डॉ0 सुनील तिवारी ने दिखाया ।