
फतेहपुर : थाना कल्याणपुर क्षेत्र के ग्राम जोगापुर में एक अधेड़ युवक ने नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । मृतक की बेटी कि आज बारात आने वाली है ।
युवक की मौत से परिजनों की खुशियां मातम में बदल गईं । परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया है और बेटी की शादी की व्यवस्था में व्यस्त हैं ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कल्याणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम जोगापुर निवासी संतोष रैदास उम्र 47 वर्ष पुत्र रतीराम ने आज दोपहर रामलीला मैदान के पास नीम के पेड़ में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर लिया । संतोष रैदास की 3 पुत्रियां और 2 पुत्र हैं । जिसमें उसकी मझली बेटी आरती की गत 5 दिसंबर को धनवा खेड़ा में शादी हुई थी । आज उसकी बड़ी बेटी पूजा की बारात कस्बा बकेवर से आनी थी । जिसको लेकर मृतक बीते दिन रामलीला मैदान के पास स्थित ठाकुरद्वारा के अंदर एक बरामदे में रात भर अपने भाई विनोद के साथ ही मिठाई आदि बनवाता रहा और काम समाप्त होने के बाद अपने भाई के साथ एक चारपाई में लेट कर सोने लगा । लगभग 5:00 बजे उसका भाई विनोद शौच क्रिया के लिए उठ कर चला गया था । उसी समय मौका पाकर संतोष रैदास ने सामने मैदान में खड़े नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । जन चर्चा के मुताबिक मृतक का उसकी पत्नी के साथ 1 दिन पूर्व कुछ विवाद हुआ था । शायद उसी विवाद के चलते उसने आत्महत्या कर लिया जानकारी के मुताबिक संतोष रैदास पिछले 15 वर्षों से सउदिया में रहकर काम कर रहा था और अपनी बेटी के शादी के लिए वह गांव आया हुआ था ।
शादी की पूर्व संध्या पर बड़े ही प्रसन्न मुद्रा में वह अपने भाई विनोद के साथ हलवाई से बारात के स्वागत के लिए मिठाइयां वगैरह तैयार करवाता रहा । किंतु उसने किन परिस्थितियों में आज भोर पहर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया यह बात लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है । मृतक के तीन लड़कियां पूजा आरती व ज्योती तथा पुत्र करन व अरुन है । जिसमें उसकी छोटी बेटी आरती की शादी बीते 5 दिसंबर को धनवा खेड़ा में हुई थी ।
बताया गया है कि आरती के शादी के साथ ही बड़ी बेटी पूजा की भी शादी तय कर ली थी किंतु एक ही दिन बारात ना लाने पर पूजा को तय किए गए लड़के वालों ने मना कर दिया । जिससे उसने छोटी बेटी आरती की शादी कर दी थी । आज उसकी बड़ी बेटी पूजा की बारात बकेवर से आने थी किंतु इसके पूर्व भी उसने आत्महत्या कर लिया । फांसी पर लटका देख परिजनों ने उसे ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया और शादी की तैयारियों में जुट गए । मालूम हो कि आज उसकी बेटी पूजा की शादी होनी है और बारात आएगी ।