
फतेहपुर : एक दिन पहले घर से गायब हुई छात्रा दूसरे दिन लगभग 18 घंटे बाद संदिग्ध अवस्था में एक गहरे सूखे कुएं में पड़ी मिली लोगों ने देखा तो हड़कंप मच गया मौके पर भारी भीड़ लग गई ।
सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची । परिजनों तथा ग्रामीणों ने पुलिस की मौजूदगी में छात्रा को बाहर निकाला । हालत गंभीर होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया । चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
जानकारी के अनुसार जाफरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत चरई गांव के समीप नदी के किनारे एक गहरे सूखे कुएं में एक छात्रा पड़ी देखी गई तो बाहर कम्मद गया देखते ही देखते ही मौके पर भारी भीड़ लग गई । छात्रा मंजू देवी उम्र 20 वर्ष पुत्री जय राम निषाद निवासी खूंटा कोतवाली बिंदकी के परिजन भी मौके पर पहुंचे सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई । काफी मशक्कत प्रयास के बाद छात्रा मंजू देवी को बाहर निकाला गया । गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया । चिकित्सक में हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया । वहीं पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।
बताते चले कि मंजू देवी उम्र 20 वर्ष पुत्री जय राम निषाद बिन्दकी कस्बे के एक महाविद्यालय में एम ए प्रथम वर्ष की छात्रा है । परिजनों के अनुसार 1 दिन पहले यानी बुधवार की दोपहर को करीब मंजू देवी घर से चारा काटने के लिए जंगल के लिए निकली इसके बाद घर वापस नहीं आई ।
बुधवार की सारी रात परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन छात्रा का कोई पता नहीं चला गुरुवार की सुबह कुछ लोगों ने छात्रा मंजू देवी को जाफरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत रिंद नदी के समीप चिरई गांव के निकट एक गहरे सूखे कुएं में पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया ।
लगभग गुरुवार की सुबह करीब 6:00 बजे यानी करीब 18 घंटे बाद छात्रा को बाहर निकाला गया । छात्रा के कमर में गहरी चोट थी । जिसके चलते छात्रा बैठ भी नहीं पा रही थी ।
छात्रा के अनुसार मास्क लगाए दो युवकों ने उसे गहरे कुएं में धकेल दिया । इतना ही नहीं छात्रा ने बताया कि रात को भी वही दो युवक आए और टॉर्च लगाकर इस बात की पुष्टि कर रहे थे कि छात्रा जिंदा है या मर गई है ।
छात्रा के अनुसार उसने स्वयं मरने का बहाना बनाया जिसके चलते दोनों युवक वहां से निकल गए । परिजनों का अनुमान है कि यदि छात्रा जिंदा समझ में आती तो वह दोनों युवक उसे ईट पत्थर से कुचल कर मार डाल सकते थे वहीं पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।