
फतेहपुर : भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 के दृष्टिगत जनपद फतेहपुर में प्रेक्षकगण की नियुक्ति की गई है ।
सामान्य प्रेक्षक :
● 238- विधानसभा जहानाबाद हेतु दयानन्द नायक ,बैच- 2010 आईएएस कैडर उड़ीसा,मोबाइल नंबर-8957037640 ,लाइजन अधिकारी सुमित सिंह सहायक श्रमायुक्त मोबाइल नंबर- 9634753411 पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के कक्ष संख्या- 4 में ठहरे हुए ।
● 239- विधानसभा बिन्दकी हेतु श्री अतनु चटर्जी,बैच 2006 आईएएस कैडर पश्चिम बंगाल ,मोबाइल नम्बर- 8957078406,लाइजन अधिकारी श्री यशवंत सिंह सब रजिस्ट्रार बिन्दकी मोबाइल नंबर 9415463010 पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के कक्ष संख्या-1 (ब) में ठहरे हुए है ।
● 240-विधानसभा सदर हेतु डॉ० आर0 नाथन गोपाल,बैच 2005 आईएएस कैडर तमिलनाडु,मोबाइल नंबर- 9026160427,लाइजन अधिकारी संतोष पाण्डेय सब रजिस्टार सदर मोबाइल नंबर-9838159800,पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के नवीन कक्ष संख्या-1 (अ) में ठहरे हुए है ।
● 241-विधानसभा अयाह शाह हेतु सुजान सिंह बैच 2009 आईएएस,कैडर हरियाणा,मोबाइल नंबर-8840607584, लाइजन अधिकारी अंजनीश प्रताप सिंह उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग मोबाइल नंबर-9628918918,पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के नवीन कक्ष संख्या-5 में ठहरे हुए हैं ।
● 242-विधानसभा हुसैनगंज हेतु रामऔतार मीना,बैच 2021 आईएएस,कैडर राजस्थान,मोबाइल नंबर- 8957076826, लाइजन अधिकारी राजेश कुमार खनन अधिकारी,मोबाइल नंबर -8887534776,पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाऊस नवीन कक्ष-8 में ठहरे हुए है ।
● 243-विधानसभा खागा हेतु किशोर सदाशिव तवाड़े,बैच 2011 आईएएस,कैडर महाराष्ट्र,मोबाइल नंबर-8840628353 ,लाइजन अधिकारी रामेश्वर त्रिपाठी सहायक आयुक्त वाणिज्य कर,मोबाइल नंबर-7235003151,पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के नवीन प्रथम तल में ठहरे हुए है ।
व्यय प्रेक्षक :
विधानसभा : 238-जहानाबाद,239-बिन्दकी,240-फतेहपुर हेतु श्री अबिलश के० श्रीनिवासन,आईआरएस (सी&सीई) बैच 2008,मोबाईल नंबर-8957157889,लाइजन अधिकारी श्री कुलदीप ज्ञानी,सहायक आयुक्त वाणिज्यकर मोबाइल नंबर- 9415395604,पावर ग्रिड गेस्ट हाउस फतेहपुर में ठहरे हुए हैं ।
विधानसभा : 241-अयाह शाह,242-हुसैनगंज,243-खागा हेतु आवरा घोष,आईडीएएस,बैच-2001,मोबाइल नंबर- 9026182449,लाइजन अधिकारी आनंद विक्रम सिंह सहायक लेखा (जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय) मोबाइल नंबर- 8922921380 पावर ग्रिड गेस्ट हाउस में ठहरे हुए है ।