कानपुर देहात : नन्हे-मुन्ने बच्चों की मतदाता जागरूकता दौड़ के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से बैलून पर लिखे मतदाता जागरूकता स्लोगन के माध्यम से नन्हे-मुन्ने बच्चों की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस दौड़ प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने से पूर्व मुख्य अतिथि के रुप में पधारी सामाजिक कार्यकर्ता शिखा दीक्षित ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में सभी बच्चे अपने माता पिता और दादी दादा के साथ पोलिंग बूथ तक जाकर मतदान कराने के साथ ही इस महोत्सव का आनंद लें ।
इस प्रतियोगिता में वर्षा सविता प्रथम,ज़ीनत खान द्वितीय पार्थ सिंह भदौरिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । विजेता बच्चों को पुरस्कृत करते हुए शिखा दीक्षित ने कहा कि राष्ट्रहित में मतदान करना हम सब का दायित्व है । नन्हे-मुन्ने बच्चों के सुंदर एवं सुखद भविष्य के लिए जातिवाद क्षेत्रवाद संप्रदाय वाद से ऊपर उठकर प्रलोभन रहित होकर कर्मठ ईमानदार और सुयोग्य प्रत्याशी का चुनाव करना होगा ।
हनुमान मंदिर टंकी ताला के पास इस कार्यक्रम की आयोजक सामाजिक कार्यकर्ता नीलम सिंह भदौरिया ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर मतदाता जागरूकता के पूर्व जनपदीय सह कोऑर्डिनेटर नवीन कुमार दीक्षित ने माय इपिक माय पावर, करो मतदान बनाओ पहचान,लोकतंत्र हमसे मतदान करेंगे । दम से पहले मतदान फिर जलपान के नारे लगवाए दौड़ प्रतियोगिता के प्रतिभागी बच्चों में अर्पित,वर्षा सविता,आकाश ,गणेशु,रवि,कीर्ति,सन्नो खुशबू प्रकुल,शोएब,जीनत,अक्षत, पार्थ दीक्षित,नवनीत दीक्षित आदि उपस्थित थे ।