
– लखनऊ पश्चिम में कायस्थ उम्मीदवार को भाजपा द्वारा टिकट न दिए जाने से खफा हैं समाज ।
कानपुर : आगामी दिनों उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में सभी दलों द्वारा कायस्थ वर्ग के लोगों को टिकट दिए जाने पर कायस्थ समाज ने सभी दलों के राष्ट्रीय अध्यक्षों को बधाई दी ।
कायस्थ समाज के नेतागण गिरीश खरे व कुलदीप सक्सेना एस.के. श्रीवास्तव और आर.सी.श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज के लोगों से अपील की है कि वह विधानसभा चुनाव में अपनी विधानसभा क्षेत्र से कायस्थ प्रत्याशी को प्रमुखता देकर उसे वोट दें । चाहे वह किसी भी राजनीतिक दल का हो । यदि आपकी विधानसभा क्षेत्र में कायस्थ प्रत्याशी नहीं है तो आप अपनी इच्छा अनुसार कर्मठ ईमानदार तथा क्षेत्र में काम करने वाले प्रत्याशी को अपना वोट देकर उसे विजई बनाएं । वह किसी भी राजनैतिक दल का हो । गिरीश खरे ने कायस्थ समाज के लोगों से अपील की है कि वह मतदान अवश्य कर मतदान प्रतिशत को बढ़ाने का कार्य करें ।
उन्होंने कायस्थ समाज के लोगों से एवं कायस्थ संगठनों से अपील की है कि वह अपने अपने कार्यकर्ताओं को घर-घर भेजकर मतदाताओं से मतदान अवश्य करने की अपील करें । गिरीश खरे व कुलदीप सक्सेना ने लखनऊ के पश्चिम क्षेत्र से भाजपा के विधायक रहे स्वर्गीय सुरेश श्रीवास्तव के पुत्र सौरभ श्रीवास्तव को टिकट न दिए जाने पर रोष व्यक्त करते हुए ।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा से सौरभ श्रीवास्तव को टिकट दिए जाने की मांग की क्योंकि उस परिवार ने सारा जीवन भाजपा को समर्पित कर दिया था ।