
बिन्दकी/फतेहपुर : महिला पुलिस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी परिसर में एक अभियान चलाकर छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया ।
उन्हें बताया गया कि स्कूल कोचिंग या बाजार आते जाते समय यदि कोई व्यक्ति अनावश्यक परेशान करता है तो पुलिस को तुरंत सूचित करें कार्रवाई की जाएगी और शिकायतकर्ता का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा ।
रविवार को बिंदकी नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में कोतवाली की महिला सिपाही डॉली,दिव्यांगना पाल,सीमा पांडे व रिंकी ने मिशन शक्ति अभियान के तहत छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया छात्राओं को महिला हेल्पडेस्क तथा सुरक्षा संबंधी आवश्यक जानकारी दी गई ।
महिला हेल्पलाइन 1090 तथा 112 नंबर पुलिस की जानकारी दी गई । महिला सिपाहियों ने छात्राओं को बताया कि स्कूल कॉलेज कोचिंग या बाजार जाते समय या लौटते समय कोई अनावश्यक रास्ते में परेशान करता है तो तुरंत 112 नंबर में फोन करें उनकी तुरंत सहायता की जाएगी ।
यही बताया गया कि शिकायतकर्ता महिला छात्रा का नाम पता गोपनीय रखा जाएगा और आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी के अलावा नगर के अन्य कई स्थान पर भी महिला सिपाहियों द्वारा यह अभियान चलाया गया ।