
बिन्दकी/फतेहपुर : प्राइवेट शिक्षिका के सूने घर का ताला तोड़कर रात को अज्ञात चोर नगदी व जेवर सहित हजारों की संपत्ति कर ले गए ।
चोरी की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया । गृह स्वामिनी ने मामले की सूचना पुलिस को दी है । पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है ।
जानकारी के अनुसार बिंदकी नगर के मोहल्ला मीरखपुर में प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका मंगेश पांडेय पत्नी संतोष कुमार पांडेय अपने घर रहती है ।
जबकि उनके पति काफी समय से बाहर रह रहे हैं । शिक्षिका मंगेश पांडेय नगर के ही एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका है । शिक्षिका के अनुसार वह 2 दिन पहले अपने ससुराल कानपुर जनपद के घाटमपुर कस्बा गई थी ।
आज रविवार की रात को अज्ञात चोर उनके घर का ताला तोड़ दिया और अंदर घुसकर नगदी जेवर व अन्य सामान सहित कई हजार की संपत चोरी कर ले गए ।
लोगों ने सुबह देखा तो मोहल्ले के लोगों ने उन्हें फोन किया तब वह अपने घर आए ।
उन्होंने बताया कि मामले की सूचना पुलिस को दे दी है वहीं चोरी की घटना से मोहल्ले में हड़कंप मचा रहा ।