
बिन्दकी/फतेहपुर : पुलिस महानिरीक्षक आईजी जोन ने कोतवाली तथा महिला थाने का निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौजूद पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कहा कि 23 फरवरी को फतेहपुर जनपद में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है हर हाल में शांतिपूर्वक मतदान होना चाहिए । यदि कोई अराजक तत्व गैर कानूनी कार्य करता है तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए ।
आज सोमवार की शाम को बिंदकी कोतवाली परिसर में पुलिस महानिरीक्षक आईजी जोन डॉक्टर राकेश सिंह पहुंचे ।उन्होंने कोतवाली के दफ्तर पहुंचकर वहां पर मौजूद हेड मुहर्रिर तथा अन्य लोगों से आवश्यक पूछताछ की और छोटी मोटी कमियों को दूर करने की हिदायत भी दी और कहा कि बेहतर ढंग से कार्य किया जाए खासकर 23 फरवरी को फतेहपुर जनपद में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है । इसके लिए बेहतर से बेहतर और उचित व्यवस्था रखी जाए इसके बाद उन्होंने महिला हेल्पडेस्क का भी निरीक्षण किया ।महिला हेल्पडेस्क में मौजूद महिला सिपाही से आवश्यक पूछताछ की और आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए वहीं उन्होंने महिला थाने का भी निरीक्षण किया और महिला सिपाहियों से पूछताछ किया कि दिन भर में क्या कार्य किया गया उन्होंने एक पीड़ित महिला द्वारा दी गई । एप्लीकेशन को हाथ में लेकर महिला सिपाहियों से पूछताछ की कि इस मामले में क्या कार्रवाई की गई है । उन्होंने कहा हर हालत में पीड़िता को न्याय मिलना चाहिए । वहीं उन्होंने निर्माणाधीन आवासी भवन का निरीक्षण किया और कहा कि बेहतर ढंग से आवास का निर्माण कराया जाए ।
इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी योगेंद्र सिंह मलिक,कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र श्रीवास्तव,सीनियर सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार सिंह,सब इंस्पेक्टर विपिन सिंह यादव,सब इंस्पेक्टर सुमित पांडेय सहित तमाम पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे ।
पुलिस महानिरीक्षक थाना बकेवर व जहानाबाद भी गए और आवश्यक निर्देश दिए ।