
◆ जनता से एक बात है लोकतंत्र बचाने के साथ खड़े रहे ।
◆ समाजवादी पार्टी की विचारधारा को जन जन तक पहुचानें का काम कर रहे हैं ।
◆ जमीनी स्तर पर जनसंपर्क से विपक्षी दलों की उड़ी है रातों की नींद ।
◆ हम आम जन की जन समस्याओं के साथ खड़े हैं और हमेशा खड़े रहेंगे ।
◆ आखिरी सांस तक समाजवादी रहूँगा की बड़ी बात कही ।
Edited by Amit Kumar “DEV”
बिन्दकी/फतेहपुर : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव होने में बस कुछ ही दिन बाकी है । ऐसे में चुनावी सरगर्मी भी तेज हो गई है । सभी प्रत्याशी अपने बोल से ही खुद को विजयी घोषित कर चुके हैं कि हम जीत रहे हैं ,हम जीत रहे हैं । यह तो आकलन के अनुसार प्रत्याशी अपनी अपनी गणित लगाता रहता है । यूपी में चुनाव है और यूपी के चुनाव में एक ऐसी विधानसभा सीट है जहाँ इस बार वर्चस्व की लड़ाई है । अभिमान और स्वाभिमान की लड़ाई देखने को मिलेगी ।
हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश के जनपद फतेहपुर की 239_बिन्दकी विधानसभा की जहाँ पर समाजसेवी वरिष्ठ समाजवादी पार्टी के नेता रामेश्वर दयाल दयालु गुप्ता सभी दलों के प्रत्याशियों पर सर्वोच्च स्थान पर है । मतदान अभी तक हुआ नही है और बिन्दकी विधानसभा की जनमानस दयालु को अपना विधायक बना लिया है । क्षेत्रीय जनमानस को खुशी इस बात की है कि हमारा नेता हमारे यहाँ का है,हमारी हर समस्याओं का निस्तारण भी समय से होगा ।
“जनता ने इस बार ठाना है बाहरी प्रत्याशी को बाहर ही रखना है और घर के प्रत्याशी को घर में लेकर आना है “।
समाजवादी पार्टी का जनसंपर्क जमीनी स्तर पर लगातार जारी है हर दिन लगभग कई दर्जन गांवों पर समाजवादी विचारधाराओं और नीतियों को घर घर पहुँचाने का काम जमीनी स्तर पर कर रहे हैं । जिस गांव या बिन्दकी नगर के किसी भी जगह जनसंपर्क करते हैं तो लोग उन्हें आड़े हाथों ले लेते हैं और फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत करते हैं तो सोचिए जब इस तरह से जनता सपा प्रत्याशी को अपना बेटा बना लिया है तो विपक्षी दलों के प्रत्याशियों की रातों की नींद उड़ी हुई है । आज बिन्दकी नगर के कई मुहल्लों में जैसे पैगम्बरपुर,जहानपुर,मोहदीपुर के अलावा कई गाँवो में कोरवा,चकमदा,रारी बुजुर्ग,रारीखुर्द में बृहत स्तर पर जनसंपर्क किया ।
इस मौके पर समाजवादी पार्टी के नेता दयालु गुप्ता ने कहा कि समाजवादी पार्टी लोकतंत्र के साथ खड़ी है,बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के संविधान बचाने के साथ खड़ी है । हम अपनी जनता के हर एक सुख दुःख के साथ खड़े हैं । हम अपनी जनता की किसी भी प्रकार की समस्या के साथ खड़े हैं और अपनी आखिरी सांस तक समाजवादी रहूँगा ।