
फतेहपुर : जनपद की एक नन्ही परी ने डांस इंडिया डांस के इंडियंस में जलवा कायम कर जनपद के गौरव में चार चांद लगाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।
जी टीवी डांस इंडिया डांस में फतेहपुर जनपद की बिन्दकी तहसील तैनात एसडीओ (बिजली विभाग) मूल रूप से गोरखपुर के निवासी प्रशांत शुक्ला की नन्ही बेटी प्रकृति शुक्ला ने हिस्सा लिया ।
शो के प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय इंडियंस में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया । नन्ही बालिका प्रकृति की प्रतिभा से परिजनों सहित माता पिता अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं ।
प्रकृति जयपुरिया स्कूल की यूकेजी की छात्रा है । उसे अल्प आयु से ही डांस का शौक था ।
प्रकृति शुक्ला का जीटीवी के शो डांस इंडिया डांस (लिटिल मास्टर) में चयन हुआ है । प्रकृति का प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय इंडियंस दिल्ली में पिछले दिनों हुआ था ।