
– पीड़ित परिवार व ग्रामीणों में ख़ुशी का माहौल,बोले धन्यवाद हेमलता दीदी ।
– चुनावी माहौल में भाजपा की क्षेत्र में हुई किरकिरी ।
फतेहपुर : आज एसपी आफिस पहुंच कर गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक प्रतिनिधि मण्डल व पीड़ित परिवार को साथ ले जाकर पुलिस अधीक्षक से की न्याय की पुरजोर मांग अंततः न्याय मिला ।
मामला यह था कि फ़तेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के कोर्राकनक गांव के मजरे घनश्यामपुर का डेरा का जहां चुनाव प्रचार के दौरान महिलाओं के साथ पहुची भाजपा नेत्री नीलम ज्योति पप्पू निषाद के घर पहुच गई थी और उसकी नाबालिग को ले जाने पर अड़ गई थी । जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया था और मोबाइल पर रिकॉर्डिंग शुरू कर दी । जिसमे बीच बचाव को गांव के दो युवक पहुच गए थे जिनको भाजपा नेत्री ने भद्दी भद्दी गालियां देते हुए छेड़खानी का आरोप लगाने लगी और चली गई । जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा रहा था ।
मामले की सूचना मिलने पर हेमलता पटेल ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने हेतु संघर्षरत हो गईं और अंततः तत्काल न्याय मिल पाया । दोनों निर्दोष युवको को छोड़ दिया गया । हेमलता पटेल गुलाबी गैंग लोकतान्त्रिक की अध्यक्ष व इसी अयाह शाह विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हैं । हेमलता पटेल ने कहा की यह सत्य की जीत है हम सभी की जीत है ।