
फतेहपुर : जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने मंगलवार को जिला अस्पताल में 03 बेड युक्त डायलिसिस यूनिट का फीता काटकर,दीप प्रज्वलित करते हुए शुभारंभ किया किया । जनपद की जन स्वास्थ्य सुविधाओं को अधिक मजबूत बनाने के दृष्टिगत डायलिसिस यूनिट को प्रारंभ किया गया । इससे जनपद के मरीजों को डायलिसिस के लिए अब दूसरे जनपद में जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी,मरीजो को डायलिसिस की सुविधा निःशुल्क है । जनपद में लगातार डायलिसिस की मांग को देखते हुए डायलिसिस यूनिट को प्रारंभ किया ।
डायलिसिस के लिए आरओ प्लांट भी स्थापित किया गया है । पाइप लाइन द्वारा डायलिसिस मशीन में शुद्ध पानी की व्यवस्था किया गया ।
जिसका जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया और वेस्टेज पानी के निस्तारण के बारे में जानकारी किया ।
उन्होंने कहा कि प्राशिक्षित तकनीशियन को रखा जाय । जिससे मरीजो को किसी भी प्रकार समस्या न हो । साफ-सफाई,शौचालय क्रियशीलता को बनाये रखने के निर्देश सम्बंधितो को दिये ।
इस मौके पर जनपद के नागरिकों से कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु फेस मास्क,दो गज की दूरी,साबुन पानी से हाथ धोते रहने की अपील किया ।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश, मेडिकल कालेज फतेहपुर के प्राचार्य,मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला,पुरुष,ए सीएमओ डॉ० जौहरी सहित अन्य सम्बंधित गण उपस्थिति रहे ।