
फतेहपुर : विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए स्वीप अंतर्गत युवा मतदाताओ को मतदान के लिए बढ़ावा देने सम्बध में विकास भवन सभागार में जिलानिर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई ।
उन्होंने कहा कि विधानसभा सभा सामान्य निर्वाचन-2022 में जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के दृष्टिगत 10 फरवरी 2022 से 20 फरवरी 2022 तक मतदाताओ को विभिन्न माध्यमो से जागरूक किया जाना है । स्वीप के माध्यम से मतदाताओ को म्यूजिक ऑडियो,वीडियो,वोटिंग स्टीकर,बैनर, छोटा हाथी रैली (डैमो प्रोजेक्ट प्रदर्शिनी),”रन फॉर वोट” दौड़,वीडियो रैली (वेब सेमिनार) फर्स्ट यूथ वोटर पिन,सेल्फी बोर्ड,ई- रिक्शा फ्लेकसी,30 सेकेंड अवेरनेस वीडियो,निर्वाचित्र (फिल्म शो),स्कूल प्रतियोगिता (निबन्ध,चित्रकला,स्लोगन) बल्क मैसेज टू वोटर्स के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किया जाना है । जिसके लिए बनाये गये नोडल अधिकारी आपस मे समन्वय बनाकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम करके मतदान के लिए बढ़ावा दिया जाय ।
उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप,टोल प्लाजा में होर्डिंग/बैनर लगाया जाय । इसकी सत्यापन रिपोर्ट विधानसभा क्षेत्र के रिटरिंग ऑफिसर को देंने के निर्देश दिये । स्कूलो में निबंध,चित्रकला, स्लोगन के माध्यम से प्रतियोगिता कराकर मतदाता जागरूकता किया जाय और विजेताओ को सम्मानित भी किया जाय । नये मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से टोपी/पगड़ी देकर मतदान के लिए प्रेरित किया जाय ।
ई-रिक्शा में मतदाता जागरूकता की फ्लेकसी लगाकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जाय । बल्कि मैसेज टू वोटर्स के तहत जनपद के नए मतदाताओं की सूची उपलब्ध करा दे जिससे नए मतदाताओं को मोबाइल में मैसेज भेजकर मतदान के लिए प्रेरित किया जा सके । मतदाताओं को सभी माध्यमो से जागरूक करने लिए आपस मे समन्वय बनाते हुए लोकतंत्र को मजबूत बनाने अपनी सहभागिता को निभाते हुए मतदान के लिए प्रेरित करने का कार्य करे ।
उन्होंने कहा अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र के रिटरिंग आफिसर अपने क्षेत्र के प्रतिदिन बूथों का निरीक्षण कर ले । जिससे कि मतदान के दिन कोई समस्या न होने पाये ।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सत्य प्रकाश,आई0ए0 एस नवनीत सेहरा,उपजिलाधिकारी बिंदकी अवधेश कुमार निगम,अपर उप जिलाधिकारी श्रीमती मंजू,जिला विद्यालय निरीक्षक,बेसिक शिक्षा अधिकारी,जिला पूर्ति अधिकारी सहित अन्य सम्बंधितगण उपस्थित रहे ।