
कानपुर : सरसौल नेहरू युवा केन्द्र कानपुर नगर द्वारा युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित मतदाता जागरूकता एवं कोविड अनुरूप ब्यवहार के अंतर्गत आजीविका मार्गदर्शन परामर्श अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन ऊषा पापुलर इंटर कालेज बौसर में किया गया । जिसमें युवाओ को उनके आजीविका के बारे में मार्गदर्शन प्रदान किया गया ।
अतिथि के रूप में आये सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरसौल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रमेश कुमार ने कोविड के बारे में जागरूक किया तथा बताया कि हमे सबसे जरूरी है कि अपने भविष्य में कोई लक्ष्य जरूर रखना चाहिए बिना लक्ष्य के फल की प्राप्ति नही होती है तथा पूर्व कमिश्नर के सी पांडेय ने युवाओ की कैरियर काउंसलिंग की तथा उनकी आजीविका किस तरह से चल सकती है उस पर भी मार्गदर्शन किया तथा मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में सत्यार्थ बिक्रम ने युवाओ का मार्गदर्शन किया तथा बताया कि युवाओ में सब कुछ करने की क्षमता होती है । केवल उन्हें मार्गदर्शन की जरूरत होती है । उपस्थित सभी युवाओ को मतदान के प्रति जागरूक किया गया की लोकतन्त्र के इस पर्व पर आप सबकी जिम्मेदारी है कि आप सब मतदान अवश्य करे और सभी को मतदान के प्रति जागरूक करे और मतदान वाले दिन सबसे पहले मतदान करे फिर अन्य काम करे तथा उपस्थित युवाओ को मतदान की शपथ भी दिलाई गई ।
मंच संचालन रामशंकर तिवारी ने किया तथा इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक विकास खण्ड सरसौल राधा मोहन तिवारी,रुद्रराम,अजय पांडेय कपिल,पंकज,मुस्कान,आरती खुशी आदि उपस्थित रहे ।