
फतेहपुर : अयाह शाह से “फतेहपुर की नई उड़ान अभियान” का आरम्भ फतेहपुर प्रशासन जनपद में महिलाओ का वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है । इसके लिए जिलाधिकारी के निर्देशन में फतेहपुर की नई उड़ान का अभियान आरम्भ किया गया है । जिसे तीन चरणों में सम्पन्न किया जाएगा । पहले चरण में उन बूथों पर फोकस किया जाएगा जिसमें महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत न्यूनतम है ।
पहला चरण 08 फरवरी 2022 से दिनांक 14 फरवरी 2022 को समाप्त होगा ।
पहले चरण में उन सुपर वाइजर एवं बीएलओ को सम्मानित किया जाएगा । जो अपनी जिम्मेदारियों को उत्कृष्ट तरीके से निभाएंगे । इसी तरह दोनो चरणों में क्रमश : मध्यम एवं अधिकतम वोटिंग प्रतिशत वाले बूथ को शामिल किया जाएगा ।
इस अभियान के तहत अपर उपजिलाधिकारी (प्रशिक्षु) प्रीति सिंह द्वारा अयाह शाह विधान सभा के सुपरवाइजर एवं बीएलओ के साथ बैठक की गयी । जिसमें वोटिंग न करने के सम्भावित कारणों समस्याओं एवं समाधान पर विस्तार से चर्चा की गयी । इसके अलावा नैतिक मतदान एवं वोटिंग की महत्ता का संदेश दिया गया ।
बैठक में अयाह शाह के एआरओ इवेन्द्र जी एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सुश्री प्रगति मिश्रा मौजूद रही । बैठक में सुव्यवस्थित तरीके से महिला मतदाताओं की वोटिंग 75 प्रतिशत कराने का लक्ष्य दिया गया । जनपद वासियों से अपील की जाती है कि 23 फरवरी 2022 को सुबह 07 बजे से सायं 06 बजे के बीच जाकर अपने बूथ पर अवश्य मतदान करे ।