
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम माँझी ने कहा है कि बिहार के विकास और मान सम्मान के लिए किसी से भी हाथ मिलाने को तैयार रहना चाहिए । इस समय जीतनराम माँझी की हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) पार्टी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के साथ सत्ता में भागीदार है ।
राज्य के विकास के नाम पर तो अलगाववादियों के साथ भी 50-50 की सरकारें बनीं।
वैसे मेरा मानना है कि बिहार के विकास,दलित,पिछडे,अल्पसंख्यक,गरीब गुरबों के मान सम्मान के लिए अगर हमें किसी से भी हाथ मिलाना हो तो हमें तैयार रहना चाहिए,चाहे वह कोई हो…कोई भी…— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) February 8, 2022
जीतन राम माँझी ने अपने ताज़ा ट्वीट में लिखा है- राज्य के विकास के नाम पर तो अलगाववादियों के साथ भी 50-50 की सरकारें बनीं । वैसे मेरा मानना है कि बिहार के विकास, दलित,पिछड़े,अल्पसंख्यक,ग़रीब गुरबों के मान सम्मान के लिए अगर हमें किसी से भी हाथ मिलाना हो तो हमें तैयार रहना चाहिए,चाहे वह कोई हो…कोई भी……
पिछले कुछ समय से ऐसी अटकलें चल रही हैं कि जीतन राम माँझी के अलावा एनडीए के घटक दल नाराज़ चल रहे हैं । इनमें माँझी के अलावा मुकेश सहनी भी हैं । जिनकी विकासशील इंसान पार्टी भी नीतीश कुमार की अगुआई वाली सरकार में शामिल है । विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल के शीर्ष नेता कई बार खुले तौर पर इन पार्टियों में अपने गठबंधन में शामिल होने का न्योता दे चुके हैं ।
एनडीए की बिहार विधानसभा में 125 सीटें हैं । जिनमें बीजेपी को सबसे ज़्यादा 74 और जनता दल (यूनाइटेड) के पास 43 सीटें हैं । जीतनराम माँझी की पार्टी और मुकेश सहनी की पार्टी ने चार-चार सीटें जीती थी ।