
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया है कि दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री चुंग उई योंग ने उनसे फ़ोन पर बात की है । जयशंकर ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है ।
Received a call from ROK FM Chung Eui-yong today. Discussed bilateral and multilateral issues as also the Hyundai matter.
— Dr. S. Jaishankar (Modi Ka Parivar) (@DrSJaishankar) February 8, 2022
उन्होंने ट्वीट किया है कि दोनों मंत्रियों ने द्विपक्षीय और बहुपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें हुंडई का मामला भी शामिल था ।
भारत ने हुंडई मामले पर दक्षिण कोरिया के राजदूत को भी तलब किया है । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बयान जारी करके इसकी पुष्टि की है ।
बयान में कहा गया है कि भारत अपने यहाँ कंपनियों के निवेश का स्वागत करता है । लेकिन वो ये भी चाहता है कि कंपनियाँ भारत की संप्रभुता और अखडंता को लेकर ग़लत और भ्रामक टिप्पणी से बचें ।
हालाँकि हुंडई मोटर कंपनी ने मंगलवार को बयान जारी करके पूरे मामले पर अपनी स्थिति स्पष्ट की है और खेद भी व्यक्त किया है ।
Our response to media queries on social media post by Hyundai Pakistan on the so called Kashmir Solidarity Day: https://t.co/2QlubQwXJJ https://t.co/S5AkS3wT9a pic.twitter.com/QkkqwIdv64
— Randhir Jaiswal (@MEAIndia) February 8, 2022
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा है,”कथित कश्मीर एकजुटता दिवस वाला हुंडई पाकिस्तान का सोशल मीडिया पोस्ट हमने देखा था । इसके तुरंत बाद ही रविवार, 6 फ़रवरी को सोल में हमारे राजदूत ने हुंडई हेडक्वॉर्टर से संपर्क किया और स्पष्टीकरण मांगा । आपत्तिजनक पोस्ट को बाद में हटा दिया गया था । 7 फ़रवरी 2022 को रिपब्लिक ऑफ कोरिया के राजदूत को विदेश मंत्रालय ने समन किया । उन्हें हुंडई पाकिस्तान के अस्वीकार्य सोशल मीडिया पोस्ट और भारत की कड़ी नाराज़गी से अवगत कराया गया । ये साफ़ किया गया कि मामला भारत की अखंडता से जुड़ा हुआ है इससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता । हमें उम्मीद है कि कंपनी इस मुद्दे के समाधान के लिए उचित कार्रवाई करेगी । रिपब्लिक ऑफ कोरिया के विदेश मंत्री चुंग यूई-योंग ने आज सुबह विदेश मंत्री को फोन किया था । दोनों के बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई, इस बीच रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया के विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट के कारण भारत के लोगों को पहुंची ठेस को लेकर खेद जताया । हुंडई मोटर्स की ओर से एक बयान भी जारी किया गया था जिसमें कंपनी ने भारत के लोगों से खेद व्यक्त किया है और ये भी साफ़ किया गया है कि कंपनी राजनीतिक या धार्मिक मुद्दों पर टिप्पणी नहीं करती है । भारत अलग-अलग क्षेत्रों में विदेशी कंपनियों के निवेश का स्वागत करता है । लेकिन ये उम्मीद रखता है कि ऐसी कंपनियाँ और उनसे जुड़े सहयोगी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता के मामलों पर ग़लत और भ्रम फैलाने वाली टिप्पणियों से परेहज करेंगे ।”
पिछले दिनों पाकिस्तान में हुंडई के हैंडल से कश्मीर पर टिप्पणी की गई थी,जिसे लेकर भारत में काफ़ी हंगामा हुआ था । भारत में सोशल मीडिया पर हुंडई के बहिष्कार की अपील की जाने लगी । इस मामले में हुंडई इंडिया ने पहले ही बयान जारी करके अपनी स्थिति स्पष्ट करने की कोशिश की थी । लेकिन स्थिति संभली नहीं ।
Hyundai Motor statement:#Hyundai #HyundaiIndia pic.twitter.com/Ir5JzjS2XP
— Hyundai India (@HyundaiIndia) February 8, 2022
ये मामला संसद में भी उठा । शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कंपनी पर कार्रवाई करने की मांग की । अब हुंडई मोटर कंपनी ने बयान जारी करके खेद व्यक्त किया है और कहा है कि पाकिस्तान के एक डिस्ट्रीब्यूटर ने कंपनी के ब्रांड का इस्तेमाल करके अनाधिकारिक रूप से कश्मीर पर टिप्पणी की थी ।
Smt. @priyankac19 raised an important issue of Anti-India content posted by various companies on their social media platforms during Zero hour in the Rajya Sabha today. pic.twitter.com/RxbziIBRNM
— Office Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@Priyanka_Office) February 8, 2022