
कर्नाटक के दो ज़िलों में छात्राओं के हिजाब पहनने को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसक हो गया है । इन ज़िलों में दो पक्षों के छात्रों के बीच पथराव की भी घटना सामने आई है ।
वहीं स्कूल-कॉलेजों में हिजाब पहना जा सकता है या नहीं, इस मामले को लेकर कर्नाटक हाईकोर्ट में सुनवाई भी शुरू हो चुकी है ।
पथराव की घटना शिवमोगा और बागलकोट ज़िलों से सामने आई है । हालांकि,पुलिस ने फ़ौरन मौक़े पर पहुँचकर छात्रों को अलग-थलग कर दिया ।
उडुपी ज़िले के प्राइवेट कॉलेज में हिजाब पहने छात्रों के समूह और भगवा शॉल ओढे छात्रों के समूह के बीच जमकर नारेबाजी देखने को मिली,ऐसे में कॉलेज को हाईकोर्ट का आदेश जारी होने तक बंद कर दिया गया है ।
#WATCH | Protests erupt at Mahatma Gandhi Memorial College in Udupi as students wearing hijab & another group of students wearing saffron stoles-headgears raise slogans on college campus.
Karnataka HC to hear a plea today against hijab ban in several junior colleges of state. pic.twitter.com/f65loUWFLP
— ANI (@ANI) February 8, 2022
शिवमोगा और बन्नाहट्टी में दो पक्षों के बीच नारेबाज़ी और पथराव की घटना सामने आई । एक वीडियो में एक छात्र के अभिभावक भी पत्थर फेंकते नज़र आए । पुलिस ने बताया कि अब बन्नाहट्टी में स्थिति नियंत्रण में है ।
मंगलवार सुबह ये अफ़रातफ़री देखने को मिली है । उडुपी जिले के एमजीएम कॉलेज में छात्र जमा हो गए । कुछ हिजाब पहने छात्राएं कॉलेज में पहले आईं । दूसरा पक्ष भगवा पगड़ी और शॉल डालकर कॉलेज आया था,जिन्हें कॉलेज परिसर में अंदर आने की अनुमति नहीं दी गई ।
हिजाब पहनकर आई एक छात्रा ने बताया,”हमें पूरे साल हिजाब पहनकर कॉलेज में आने की अनुमति दी गई थी. अचानक से ये कहा गया कि हिजाब पहनकर कॉलेज के महिला कक्ष में भी नहीं जाने दिया जाएगा.”
वहीं भगवा शॉल ओढ़े एक लड़की ने कन्नड़ टेलीविजन चैनल से कहा, ”हमें केवल एकरूपता चाहिए । हम इससे पहले भगवा शॉल ओढ़कर कभी नहीं आए ।”
एडीजीपी (लॉ एंड ऑर्डर) प्रताप रेड्डी ने बीबीसी हिंदी को बताया कि छात्र कॉलेज में नारेबाज़ी कर रहे थे । ऐसे में कॉलेज प्रिंसिपल डॉ देवदास भट्ट ने हाईकोर्ट के आदेश तक कॉलेज बंद करने का ऐलान कर दिया ।
रेड्डी ने कहा, ”ये छोटी घटनाएं हैं, स्थिति नियंत्रण में है ।”
हाईकोर्ट में फिलहाल इस मामले की सुनवाई चल रही है ।