
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को पार्टी का वचन पत्र जारी किया है । आज ही बीजेपी ने भी अपना संकल्प पत्र जारी किया है । सपा का वचन पत्र जारी करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी ने सरकार आने पर अपना हर वादा पूरा किया है ।
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) February 8, 2022
जानते हैं सपा के वचन पत्र की कुछ अहम घोषणाएँ
◆ सभी फसलों के लिए एमएसपी ।
◆ गन्ना किसानों के लिए 15 दिनों के अंदर भुगतान ।
◆ सभी किसानों को 2025 तक ऋण मुक्त किया जाएगा ।
◆ क़ानून बनाकर अत्यंत ग़रीब किसानों को फ़ायदा दिया जाएगा ।
◆ किसानों को सिंचाई के लिए मुफ़्त बिजली ।
◆ किसान आंदोलन में शहीद किसानों के परिजनों को 25 लाख की आर्थिक मदद । किसान स्मारक भी ।
◆ बीपीएल परिवार को प्रतिवर्ष दो सिलिंडर मुफ़्त ।
◆ सभी दोपहिया मालिकों को हर महीने एक लीटर तेल मुफ़्त ।
◆ सभी किसानों को ब्याज मुक्त लोन की व्यवस्था ।
◆ महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 33 प्रतिशत आरक्षण ।
◆ केजी से लेकर पीजी तक लड़कियों की शिक्षा मुफ़्त ।
◆ समाजवादी पेंशन योजना फिर से शुरू होगी ।
◆ समाजवादी कैंटीन और किरान स्टोर स्थापित होगा ।
◆ 10 रुपए में समाजवादी थाली ।
◆ कारीगर और श्रमिक पेंशन की व्यवस्था ।
◆ 12वीं पास सभी छात्रों को लैपटॉप ।
◆ 300 यूनिट तक बिजली फ़्री ।