
कानपुर : कानपुर नगर के विधानसभा महाराजपुर के महोली गांव में चल रहा क्रिकेट टूर्नामेंट का आज हुआ समापन जहां पर फाइनल में महोली बनाम सूबेदार खेड़ा के बीच हुआ मैच महोली टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी जहां पर सूबेदार खेड़ा ने 16 ओवर में खेलकर 73 रन बनाये वही महोली कि टीम ने 9 ओवर में 5 विकेट से जीत हासिल कि जिसमे मैन ऑफ़ द मैच अमर सिंह रहे । वही पर मौजूद कई लोगो ने कहा कि ऐसे ही हमारे युवा साथी खेलकूद में आगे बढ़ने का काम करें जिससे शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल जरूरी है । खेलों से सामाजिक समरसता की भावना पनपती है ।
उन्होंने कहा कि खेल हमेशा खेल की भावना से खेलना चाहिए हार-जीत तो खिलाड़ी के अनुभव उसके प्रदर्शन पर निर्भर करती है । उन्होंने कहा कि हार हमें आगामी संघर्ष का पाठ पढ़ाती है । इसलिए अपने आत्मबल को कमजोर ना कर ना होने दें और अपना शत-प्रतिशत देने का प्रयास करेंगे उन्होंने कहा कि इस खेल का आयोजन स्वर्गीय पंडित सौरभ अवस्थी की याद में किया गया ।
इस टूर्नामेंट में सरसौल ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत गांव महोली, डोमनपुर,सुनहला,नजफगढ़,महुआ गांव,पुरवा,सूबेदार खेड़ा, महाराजपुर समेत अन्य जनपदों की 32 टीमें हिस्सा लिए थी इस अवसर उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की क्रिकेट टूर्नामेंट के व्यवस्थापक ने बताया कि स्वर्गीय पंडित सौरभ अवस्थी की याद में क्षेत्र में खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए टूर्नामेंट करवाया जा रहा है । उन्होंने अपने जीवन में खेलों को बहुत महत्व दिया है उनका सपना था कि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले हर खिलाड़ी ने केवल अपने शहर का नाम रोशन करें अपितु विदेशों में भी अपने तथा अपने शहर की पहचान बनाए वहीं टूर्नामेंट के व्यवस्थापक गौरव सिंह,अंपायर अमित गोरे छोटू गोलू,मैनेजमेंट-अमर सिंह,शुभम सिंह मोनू सिंह विवेक हिमांशु
कॉमेंटेटर-शुभम गोलू शुक्ला सूरज सिंह सुनील साहू आदि लोग मौजूद रहे ।