
“वोट हमारा अनमोल,कभी न लेंगे इसका मोल” म्यूजिक आडियो करेगा मतदाताओं को जागरूक ।
फतेहपुर : विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के दृष्टिगत जिलानिर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने कलक्ट्रेट परिसर से मतदाता जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए वाहन में म्यूजिक ऑडियो के माध्यम मतदाताओं को जागरूक किया जायेगा ।
“वोट हमारा अनमोल,कभी न लेंगे इसका मोल” के स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने का संदेश दिया जा रहा है ।
जिलानिर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे ने जनपद के मतदाताओं से कोविड संक्रमण के बचाव सम्बंधित गाइड लाइन का पालन करते मतदान करके लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी सहभागिता निभाने की अपील की ।