
फतेहपुर : फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में “चलो रे सखी वोट करें” अभियान का शुभारंभ हुआ ।
जनपद में महिलाओं का मतदान प्रतिशत बढ़े,इसके लिए आज से जनपद में भिन्न भिन्न नामो से अभियान चलाए जा रहे है, जो विशेष विधानसभा क्षेत्र से संबंधित है ।
आज विधानसभा क्षेत्र सदर में “चलो रे सखी वोट करें” अभियान का शुभारंभ उपजिलाधिकारी सदर,स्वीप नोडल अधिकारी/अपर उपजिलाधिकारी श्रीमती प्रीति सिंह एवं जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी सुश्री प्रगति मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।
इस मौके पर मतदान न करने से संबंधित कारणों,समस्याओं एवं सामाधान पर विस्तृत चर्चा की गयी । साथ ही चुनाव से संबंधित टोल फ्री नंबर 1950,वोटर गाईड में दी गई जानकारी को भी साझा किया गया । मतदाता जागरूकता शपथ दिलायी गयी ।
उन्होंने कहा कि जनपद में महिला मतदान का लक्ष्य 75 प्रतिशत तक पहुचना है एवं सभी मतदाताओ को इसके लिए जागरूक करना है ।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार सदर, बीएलओ एवं सुपरवाइजर सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे ।