
पाकिस्तान की मशहूर महिला अधिकार कार्यकर्ता और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला युसूफ़ज़ई ने कर्नाटक में हिजाब को लेकर चल रहे विवाद पर अपनी राय रखी है ।
ट्विटर पर उन्होंने एक कॉलेज छात्रा के बयान को ट्वीट किया है,जिसमें वो लड़की कहती है कि कॉलेज उन्हें हिजाब और पढ़ाई में से एक को चुनने के लिए मजबूर कर रहा है ।
मलाला ने आगे लिखा है- लड़कियों को अपने हिजाब में स्कूल जाने से रोकना भयावह है । कम या ज़्यादा पहनने को लेकर महिलाओं को एक वस्तु जैसा समझना बना हुआ है । उन्होंने भारतीय नेताओं से अपील की है कि उन्हें मुस्लिम महिलाओं की उपेक्षा को रोकना चाहिए ।
“College is forcing us to choose between studies and the hijab”.
Refusing to let girls go to school in their hijabs is horrifying. Objectification of women persists — for wearing less or more. Indian leaders must stop the marginalisation of Muslim women. https://t.co/UGfuLWAR8I
— Malala Yousafzai (@Malala) February 8, 2022
कर्नाटक के उडुपी में पिछले सप्ताह छात्राओं के हिजाब पहनकर कॉलेज जाने को लेकर विवाद शुरू हुआ था । कॉलेज प्रशासन का कहना है कि छात्राओं को कॉलेज की यूनिफ़ॉर्म में आना चाहिए । इसके बाद इसका विरोध शुरू हो गया । बाद में हिजाब समर्थक और हिजाब विरोधियों के बीच ठन गई ।
भगवा शॉल पहने लड़कों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया । कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कॉलेज में न हिजाब पहनकर आने की अनुमति है और न ही भगवा शॉल पहनकर । मंगलवार को भी कर्नाटक के मंडया का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें बुरक़ा पहनी एक लड़की को भगवा शॉल पहने लड़कों ने परेशान किया ।
When Muslim girl arrives at PES College, She's been heckled by several 'students' wearing #saffronshawls #KarnatakaHijabRow pic.twitter.com/qa3UDbMPST
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) February 8, 2022
लड़की अकेली थी और कॉलेज जा रही थी । लेकिन रास्ते में लड़के इस लड़की को देखकर जयश्री राम के नारे लगाने लगे । एक बार तो लड़की ने भी ग़ुस्से में अल्लाहु अकबर कहा । बाद में कॉलेज के अधिकारियों ने बीच-बचाव किया और लड़की कॉलेज जा सकी । कर्नाटक के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने स्थिति को देखते हुए तीन दिनों के लिए स्कूल-कॉलेज को बंद करने की घोषणा की है ।
I appeal to all the students, teachers and management of schools and colleges as well as people of karnataka to maintain peace and harmony. I have ordered closure of all high schools and colleges for next three days. All concerned are requested to cooperate.
— Basavaraj S Bommai (Modi Ka Parivar) (@BSBommai) February 8, 2022
ज्य में कई जगह विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए उन्होंने छात्रों से शांति की अपील की है । दूसरी ओर इस मामले पर हाई कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है ।