
बीजेपी के युवा सांसद तेजस्वी सूर्या ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि विदेश मामलों में राहुल गांधी का ज्ञान उनकी विदेश यात्रा और छुट्टियों तक ही सीमित है ।
तेजस्वी सूर्या ने कहा, “राहुल गांधी को विदेश नीति के बारे में नहीं पता ।”
कल राज्यसभा में राहुल गांधी की अनुपस्थिति पर तंज़ करते हुए तेजस्वी सूर्या ने कहा कि राहुल गांधी को विदेश यात्रा से जब समय मिलता है तब वो संसद आते हैं और संसद में जो मन में आता है वो बोलकर चले जाते हैं ।
बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने कहा कि ‘आजकल राहुल गांधी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के रूप में बयान दे रहे हैं ।’
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पिछले हफ़्ते लोकसभा में कहा था कि मोदी सरकार ने चीन और पाकिस्तान को साथ लाकर सबसे बड़ा अपराध किया है ।
राहुल गांधी ने कहा था, ”भारत की विदेश नीति में एक सबसे बड़ा लक्ष्य रहता था कि पाकिस्तान और चीन को क़रीब आने से रोकना है, लेकिन इस सरकार ने दोनों को साथ ला दिया है । भारत के लोगों के ख़िलाफ़ इस सरकार ने ऐसा कर सबसे बड़ा अपराध किया है ।’
Rahul Gandhi's knowledge of foreign policy extends only to his foreign vacations. He comes to Parliament when not on foreign vacations;has no authority to lecture the Centre of its foreign policies. He's acting as a mouthpiece of the Communist Party of China: BJP MP Tejasvi Surya pic.twitter.com/si42Yfz0Fi
— ANI (@ANI) February 8, 2022
विदेश मामलों पर राहुल गांधी के इन्हीं बयानों के संदर्भ में तेजस्वी सूर्या ने उन पर निशाना साधा है ।
इससे पूर्व कल आठ फ़रवरी को राज्यसभा में प्रधानमंत्री के संबोधन के दौरान राहुल गांधी सदन में मौजूद नहीं थे, जिसका ज़िक्र पीएम मोदी ने भी किया था ।
प्रधानमंत्री मोदी कल राज्यसभा में संबोधन के दौरान कांग्रेस पर जमकर बरसे ।
वे इतना जो मुस्कुरा रहे हैं,
क्या डर है जिसको छुपा रहे हैं? pic.twitter.com/VjCxWQXLYQ— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 8, 2022
इसके जवाब में बाद में राहुल गांधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री का पूरा भाषण कांग्रेस के ऊपर इसलिए था क्योंकि वो कांग्रेस से डरते हैं । उन्होंने एक संकेतात्मक ट्वीट भी किया है ।
राहुल गांधी का कहना है कि प्रधानमंत्री ने उनके किसी सवाल का जवाब नहीं दिया ।